उत्तर प्रदेश
काठगोदाम[email protected]_ यहां से चल रही यह एक्सप्रेस ट्रेन के फेरों में हुई वृद्धि, यात्री की भीड़ के चलते रेल प्रशासन का फैसला ।। आरक्षण के लिए सीट है खाली ।।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही निम्नलिखित विशेष गाड़ियों की संचलन अवधि में विस्तार किया है बढ़ रही रेल यात्री की संख्या को देखते हुए अब निम्न फेरों की बढ़ोतरी की गई है।09005 बांद्रा टर्मिनस -इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19, 24 एवं 26 जून,2022 को तीन अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 18 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 20, 25 एवं 27 जून,2022 को तीन अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09075 मुम्बई सेण्ट्रल-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।09076 काठगोदाम-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 16 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 23 एवं 30 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा ।
09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी का संचलन 15 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 22 एवं 29 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 17 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 24 जून एवं 01 जुलाई, 2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09185 मुम्बई सेण्ट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का संचलन 11 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 18 एवं 25 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा । 09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी का संचलन 12 जून,2022 तक किया जाना था, जिसका संचलन अब 19 एवं 26 जून,2022 को दो अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा

