काशीपुर-:उत्तराखंड की सिटी पेट्रोल यूनिट की स्थापना का उद्देश्य अब धीरे-धीरे सफल होता हुआ दिख रहा है राज्य में जहां सिटी पेट्रोल यूनिट के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है वहीं यातायात व्यवस्था में भी उनके अहम योगदान से अनेक जानों को समय रहते बचाया जा चुका है ऐसा ही एक मामला रविवार को काशीपुर में चीमा चौराहे के पास देखने को मिला जब ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने में जुटे एक सी.पी.यू.के जवान ने तत्परता दिखाते हुए खुद को अपनी जान जोखिम में डालते हुए टैम्पो से गिरी बच्ची को बस के नीचे आने से बचाया और सड़क पर गिरी बच्ची को उठाते हुए उसकी माँ को सौंप दिया ।
सी.सी.टी.वी.फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह सी.पी.यू.कर्मी ने भगवान बनकर तेज रफ्तार से पालक झपकते ही मासूम को बस के नीचे आने से बचाया ।काशीपुर में सिटी पेट्रोलिंग यूनिट(सी.पी.यू.)का जवान रविवार दोपहर में ड्यूटी कर रहा था । रोजमर्रा की तरह ट्रैफिक चल रहा था । अचानक, मुख्य सड़क की तरफ आ रहे एक टैम्पो चालक ने तेजी से मोड़ काटा । इसके कारण ऑटो में मौजूद एक महिला के हाथ से बच्चा छूटकर सड़क में गिर गया । सड़क पर एक बस आ रही थी जिसके नीचे बच्चा आ सकता था । लेकिन इससे पहले चीते की फुर्ती के साथ बस को रुकवाने का इशारा देते हुए उसने सड़क पर गिरी हुई बच्ची को उठाया और उसकी मां को सौंप दिया सीपीयू कर्मी के बदौलत बच्ची की जान को किसी तरह से बचाया गया जिसकी आज सर्वत्र चर्चा हो रही है।