उधमसिंह नगर

Kashipur–: भगवान के घर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

भगवान के घर चोरों की दस्तक

काशीपुर (सोनू)

काशीपुर में देर रात अज्ञात चोरों ने भगवान के दर पर चोरी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। इस दौरान चोरों ने मंदिर की छत काटकर मूर्तियां, गदा, घंटे और नकदी चोरी कर ली। इस वारदात से नगर में हड़कंप मच गया है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी।

दरअसल बांसफोडान पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर में मा चामुंडा देवी का मंदिर विद्यमान है। चोरी का पता तब चला जब चामुंडा मंदिर में आज सुबह लगभग पांच बजे मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने मंदिर के ताले खोलकर पूजा करने के लिए जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो वह सन्न रह गये। मंदिर में सबसे पहले सामने मां सरस्वती और बालाजी की मूर्तियां गायब थी। मंदिर के अंदर का सारा सामान खुर्द बुर्द था। हवन के लिए उपयोग में आने वाला तांबे का पात्र भी गायब था। मंदिर के दानपात्र से नकदी भी साफ थी। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मंदिर की छत पर लगी फाइबर शीट कटी हुई थी। आशंका जताई जा रही से चोर मंदिर में घुसे होंगे। चोरों ने मंदिर के अंदर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के तार भी काटकर कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर से सरस्वती देवी तथा बालाजी की ढाई फिट की मूर्ति व हनुमान जी की 5 किलो की गदा के अलावा त्रिशूल देवी की चांदी की पाजेब बिछुये चांदी का हार पीतल के बर्तन गुल्लक से दस हजार लगभग नकदी व आलमारी में रखे पीतल के बर्तन चोरी हुये हैं। पुलिस मामले में जांच कर जल्द ही खुलासे की बात कह रही है।

Ad
To Top