दो युवकों में हुई कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
काशीपुर
काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। बीते 6 जून को युवक में और उसके अगले दिन 7 जून को एक युवती और एक युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद तीसरे दिन आज दो और युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो युवकों को रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर इलाज के लिए भेज दिया।
– आज दोनों युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें से 18 वर्षीय एक युवक काशीपुर के कुंडेश्वरी का रहने वाला है तथा हरियाणा के मानेशर में अमूल कम्पनी में काम करता है तथा बीती 28 मई को गांव के अपने तीन अन्य साथियों के साथ गांव में आया था। इन सभी को विलेज क्वारेन्टीन कर दिया गया था जहां 7 जून को तबीयत बिगड़ने पर इसे काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया जहां आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वही दूसरा युवक आईटीआई थाना क्षेत्र के शंकरपुरी का रहने वाला है जोकि गाजियाबाद में बाइक मैकेनिक का काम करता है कथा बीते 4 जून को गाजियाबाद से मुरादाबाद तक रोडवेज बस से आया था। इसके बाद वह मुरादाबाद से काशीपुर तक ऑटो करके आया। बॉर्डर से उसे आईआईएम में बने क्वारेन्टीन सेंटर भेज दिया गया तथा बीते 7 जून को उसका भी सैंपल जांच के लिए भेज दिया। आज शाम को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों को रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया।
doctor अमरजीत सिंह, कोरोना नोडल अधिकारी