
Uttarakhand city news dehradun मौसम विभाग ने बिगड़ने मौसम के बीच एक बार फिर 24 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में एक बार फिर बरसात व्यापक रूप ले सकती है जिसके तहत उन्होंने शनिवार शाम 6:00 बजे से दूसरे दिन रविवारशाम 6:00 बजे तक जनपद – अल्मोडा, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर यथा– बैजनाथ कपकोट कोसानी, भनार, बिनसर, नंदाकोट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों हल्की से मध्यम बारिश / बिजली के साथ तूफान / तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान मौसम विभाग ने पहाड़ों में यात्रा कर रहे लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की भी बात कही है ।।
