उत्तराखण्ड

अभी-अभी (उत्तराखंड) यूटिलिटी खाई में गिरी. एक की मौत,पांच घायल।।

Uttarakhand city news उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं गुरुवार देर शाम हुए एक सड़क हादसे में यूटिलिटी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) वित्त मंत्री ने बजट किया पेश. सीएम धामी ने दिया बजट को लेकर बड़ा बयान।।

अपडेट-:

उक्त घायलों में राजेंद्र सैन पुत्र अतरौला एवं श्रीमती सुलोचना पत्नी श्री राजेंद्र सिंह तथा ड्राइवर
हरीश सैन पुत्र प्यारदास को CHC मोरी में प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर रेफर किया गया है


घटना उत्तरकाशी जनपद के मोरी तहसील के सांकरी जखोल मोटर मार्ग की बताई जाती है जहां गाड़ी संख्या uk07c ए 2401 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी यह घटना शाम 6:45 की बताई जाती है जब गाड़ी घुमाधारी से पहले सांकरी रोड के पास जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन ने राजेंद्र पुत्र अतरौला उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मिस्त्री, सुलोचना पत्नी राजेंद्र उम्र 32 कमलेश पुत्र खड़ीसुख उम्र 35 वर्ष अमरीश पुत्र सोनपुर उम्र 19 वर्ष तथा हरीश सैन पुत्र प्यार दास उम्र 19 वर्ष जो वाहन का ड्राइवर है ग्राम मित्र घायल हो गया जबकि इस घटना में हंस लाल पुत्र नीरू मृतक निवासी दोसी उम्र 45 वर्ष को प्रशासनिक टीम ने खाई से निकाल करके रोड पर पहुंचाया जहां पंचनामा भरने की कार्रवाई चल रही है इसके अलावा खाई से घायलों को अस्पताल में भेजा गया है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

To Top
-->