उत्तराखंड में भारी बरसात एवं भूस्खलन के चलते देहरादून और हरिद्वार क्षेत्र में रेल यातायात प्रभावित होने के बाद अब एक एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी।
मुरादाबाद मण्डल में लक्सर -हरिद्वार रेलखंड जोकि भारी जलभराव के कारण बाधित था, उसे अभी 17:15 बजे रेल यातायात हेतु fit किया गया है।
गाड़ी संख्या 12327 (हावड़ा -देहरादून उपासना एक्सप्रेस) JCO दिनांक 14.07.23 को अब रुड़की के स्थान पर गाड़ी के निर्धारित मार्ग द्वारा देहरादून तक संचालित किया जा रहा है ।
इस मार्ग के कारण अवरुद्ध अन्य गाड़ियों को भी संचालित करने की योजना बनाई जा रही है।




