उत्तर प्रदेश

अभी-अभी-:यूक्रेन से सात छात्र और पहुंचे दिल्ली, यहां हुआ स्वागत, हल्द्वानी, खटीमा,रानीखेत के भी हैं छात्र ।।

नई दिल्ली
यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को राज्य सरकार के द्वारा लाना लगातार जारी है अभी-अभी उत्तराखंड के 07 और छात्र जो यूक्रेन से आए हैं, उनका स्वागत अपर रेजिडेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा ने श्री रंजन मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी और श्री दीपक चमोली, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी की टीम के साथ किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) निकाय वार्डो की आरक्षण स्थिति डीएम ने की तय।


छात्र: जीशान: रुड़की
प्रियंका अधिकारी- रानीखेत-
कादम्बुनी- काशीपुर-
पायल पंवार-कोटद्वार-
ललित कुमार- यूएस नगर-
विजय चौहान- हल्द्वानी-
तुषार सिंह- खटीमा-

Ad
To Top