अल्मोड़ा

(अभी-अभी)यहां खाई में मिले शव को SDRF ने किया रिकवर. 200 मीटर गहरी खाई में मिला शव, पुलिस को सौंपा,देखें वीडियो ।।

– खाई में मिला शव, एसडीआरएफ टीम ने किया रिकवर।

-: देर शाम अल्मोड़ा में खाई में पड़े शव मिलने से हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना देर शाम एसडीआरएफ टीम दी पुलिस के अनुसार पांडुखोला में एकांत होटल के पास खाई में एक शव दिखाई दे रहा है । चूंकि खाई गहरी है व अंधेरा भी हो गया है अतः शव को बाहर निकालने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) खैरना में SDRF का संवेदनशील रेस्क्यू ऑपरेशन — खाई से युवक का शव बरामद

उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट सरियापनी से उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) कैंचीधाम के पास महिला नदी में गिरी।।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत उक्त शव को 200 मीटर गहरी खाई से रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)डीएम का जनता दरबार. चेहरे पर खुशियां लेकर लौटे फरियादी ।।

उक्त शव किसी पुरुष का है ,जिसकी उम्र लगभग 30 से 32 साल प्रतीत हो रही है। उक्त शव की अभी शिनाख्त नही हो पाई है।
उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है अल्मोड़ा न्यूज़

Ad Ad
To Top