उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग(उत्तराखंड) बेचारे का क्या दोष,भटक कर ही तो आया था गांव, कनस्तर में फंस गया बेचारे का मुंह।

Uttarakhand City news com
राज्य में भालू की दहशत बनी हुई है और बुधवार दोपहर करीब एक बजे तो भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव में घर तक जा पहुंचा। भालू के बच्चे ने कुछ खाने के लिए कनस्तर में मुंह डाला। मगर कनस्तर का मुंह छोटा होने से भालू सिर बाहर नहीं निकल पाया। भालू कनस्तर के साथ ही एक घर की सीढि़यों तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रामनगर)फिर हुआ बस हादसा, पेड़ से टकराई बस ।।

वह कुछ देर तक ऐसे ही घूमता रहा। लोगों ने जब यह देखा तो सूचना वन विभाग को दी। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने कनस्तर को काटकर शाम करीब पांच बजे भालू के बच्चे को इससे मुक्त कराया और जाल में पकड़ लिया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया
खाने की तलाश में आबादी में पहुहंचा भालू, कनस्तर में फंसा सिर, चार घंटे तक अटकी रही जान

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर ( उत्तराखंड) ‌केदारनाथ उपचुनाव 57.64 फ़ीसदी हुआ मतदान, देखें अपडेट‌,

क्षेत्र में लगातार भालू की दहशत बनी हुई है और बुधवार दोपहर करीब एक बजे तो भालू का बच्चा खाने की तलाश में परसारी गांव में घर तक जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी के नेतृत्व में मत्स्य पालन में हुआ उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित चयन मत्स्य पालन में राज्य बना सर्वेश

परसारी गांव में खाने की तलाश में एक भालू का बच्चा घर के पास तक जा पहुंचा और उसका सिर कनस्तर में फंस गया। शाम को करीब चार घंटे बाद वन विभाग के कर्मियों ने भालू को कनस्तर से मुक्त कर जंगल में छोड़ दिया। भालू की उम्र करीब एक साल है।

Ad
To Top