उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग(उत्तराखंड) ट्रेन हाथी दुर्घटना. लोको पायलट पर दर्ज होगा मुक़दमा. हाथी का इलाज जारी।


लालकुआं–काशीपुर रेलखंड पर हादसा — ट्रेन की चपेट में आया नर हाथी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर इलाज शुरू किया

लालकुआं (नैनीताल)। तराई क्षेत्र में रेल पटरियों से वन्यजीवों के टकराने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। शुक्रवार देर रात लालकुआं–काशीपुर रेलखंड के गूलरभोज के समीप खंभा संख्या 16/08 पर एक नर हाथी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं को मिली नई उड़ान, धामी सरकार की हेली सेवा बनी विकास और विश्वास की पहचान ।।

जानकारी के अनुसार, रात्रि लगभग 8:30 बजे काशीपुर से लालकुआं लौट रही एमसीक्यू ट्रेन जैसे ही गूलरभोज क्षेत्र में पहुंची, तभी पटरियां पार कर रहा हाथी अचानक ट्रेन से टकरा गया। तेज टक्कर के बाद हाथी रेल लाइन के किनारे स्थित दलदल में जा गिरा। ट्रेन चालक ने तुरंत घटना की सूचना लालकुआं स्टेशन और वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम देर रात घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा। मौके पर पहुंचे प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सती के नेतृत्व में टीम ने घायल वयस्क हाथी को दलदल से निकालकर उपचार प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)गोली चलने पैसे लूटने की झूठी सूचना देना पड़ा भारी.हो गई यह कार्रवाई।।

डीएफओ उमेश तिवारी ने बताया कि हाथी का इलाज जंगल में ही किया जा रहा है और उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे की गंभीर लापरवाही को देखते हुए लोको पायलट राज ऋतु के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने संभाला एसएसपी का कार्यभार ।।

वन विभाग ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेनों की गति नियंत्रण, सेंसर सिस्टम और ड्रोन निगरानी लागू करने के लिए रेलवे से पत्राचार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top