मैलानी -बिछियां रेल खंड पर बिस्ट्राडोन कोचों वाली रेल गाड़ी का आज हुआ शुभारंभ।
पलिया कलां लखीमपुर खीरी। मैलानी नानपारा रेल खंड पर काफी समय से प्रस्तावित विस्टाडोम टूरिस्ट कोच वाली गाड़ी को रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय ने लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर मैलानी जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार ने झंडी दिखाकर टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया।रेल विभाग द्वारा मैलानी,दुधवा,कर्तनिया घाट जंगल क्षेत्र में पर्यटकों को लुभाने,जंगल सफारी एवं दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये मीटर गेज खंड पर वातानुकूलित पर्यटक कोच वाली विशेष रेलगाड़ी का मैलानी-बिछिया के मध्य शुभारम्भ किया गया।
मैलानी से बिछिया जाने वाली गाड़ी संख्या 05320 मैलानी-बिछिया विशेष गाड़ी 08 जनवरी शनिवार से सप्ताह में 3 दिन प्रत्येक शनिवार,रविवार एवं सोमवार को मैलानी से 07ः00 बजे प्रस्थान कर बिछिया 11ः30 बजे पहुॅचेगी।वापसी में गाडी संख्या 05319 बिछिया-मैलानी विशेष गाडी बिछिया से दोपहर 01:45 बजे प्रस्थान कर मैलानी 05:55 बजे पहुॅचेगी।यह सवारी गाड़ी अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी ।
इस विशेष पर्यटक गाड़ी में वातानुकूलित पर्यटक कार के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, पावर कार का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये गये हे।
इस विशेष पर्यटक गाड़ी के उद्घाटन के दौरान लखनऊ से आए ए डीआर एम (प्रशासन)राघवेंद्र सिंह,मंडल वाणिज्य निरीक्षक गोंडा अमित मोहन चतुर्वेदी,मंडल वाणिज्य निरीक्षक मैलानी जंक्शन सुनील मिश्रा सहित काफी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे।
टूरिस्ट रेल स्टाफ को पलिया स्टेशन पर रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
पलिया कलां लखीमपुर खीरी।गुरुवार को रोटरी क्लब पलिया ने मैलानी से बिछिया जाने वाली टूरिस्ट ट्रेन के पलिया स्टेशन पर पहुंचने पर स्टाफ को माल्यार्पण और मोमेंटो से सम्मानित किया। रोटरी टीम से अध्यक्ष संदीप बंसल,प्रशांत बरनवाल,रितेश गर्ग, गगन मिश्रा, डी.के. श्रीवास्तव अन्य मौजूद रहे ।