उत्तराखण्ड

जंगल ब्रेकिंग-:वन्य जीव अपराध पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की कड़ी कार्यवाही. दो परिंदों के दुश्मनों को किया गिरफ्तार ।।

वन्य जीव अपराध पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की कड़ी निगरानी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

खटीमा
वन विभाग के लिए जहां अवैध खनन. अवैध कटान. एवं जल जीव जंतु वन्य संरक्षण जहां बड़ी चुनौती बनता जा रहा है वही अब परिंदों के दुश्मन भी वन विभाग के लिए नई मुसीबत पैदा कर रहे हैं ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने 11 परिंदों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस.CM धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि।

वन क्षेत्राधिकारी रनसाली रेंज प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रनसाली वन रेंज की टीम ने गश्त के दौरान कुलदीप सिंह निवासी लामाखेडा़ व रवि सिंह निवासी गूलरभोज, के पास से,स्थान लामाखेडा़ स्थित घर से छापा मार कर 11पक्षी “सुक” /” तोता” ( parakeets),जिन्दा बन्दी हालत में कपड़ों के थैले में बन्द बरामद किए।
वन विभाग की टीम के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये तोते जंगल के पास से खेतों में जाल बिछा कर पकड़े । अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल व तोतों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61थैले बरामद हुए । वन विभाग की टीम में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत न्यायालय सितारगंज की कोर्ट में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) मंदाकिनी नदी की तेज धार के बीच ट्रॉली में फंसा युवक, रात्रि मे SDRF का बड़ा रेस्क्यू अभियान , देखें वीडियो ।।

वन टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह ,राकेश पन्त ,वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी,विनोद मेहता ,गोविन्द सिंह कोरंगा व खुशाल सिंह फर्तयाल आदि मौजूद थे।

Ad
To Top