उत्तर प्रदेश
जंगल ब्रेकिंग-:नटखट हनी चोर पहुंचा घर में,परिवार में मचा हड़कंप,वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू,छोड़ा उसे उसके वास स्थल ।।
किच्छा मे दिखा वन्य जीव मचा हड़कंप

किच्छा जंगल से भटक कर दुर्लभ वन्य जीव रिहायशी इलाके में पहुंच गया जिसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी को दी जिसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर उस दुर्लभ वन्य जीव का रेस्क्यू कर उसको उसके संरक्षित वास स्थल पर छोड़ दिया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
गुरुवार को वार्ड नंबर 15 विकास नगर में मनोज कुमार के आवास पर एक वन्य जीव बिल्ली के आकार का दिखने पर परिवार में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी डौली अनिल जोशी को दी जहां मौके पर पहुंची वन विभाग डौली रेंज की टीम ने कडी मशक्कत के बाद उसका सफल रेस्क्यू किया। वन्य जीव की पहचान हनी ब्रेजर के रूप में हुई । जिस के बाद घर स्वामी ने राहत की साँस ली । श्री जोशी के अनुसार यह एक दुर्लभ वन्य प्राणी है वन्य जीव अधिनियम में संरक्षित है जिसका मुख्य भोजन मधु मक्खी का शहद है , जंगल से भटक कर वह आबादी क्षेत्र में पहुंच गया जिसका सकुशल रेस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र कोटखर्रा प्रथम बीट में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू टीम में मनोज जोशी डिप्टी रेंजर, दिनेश पंत वन दरोगा, चंद्र शेखर भट्ट ,अमजद खान, गगनदीप, अर्जुन भाकुनी आदि थे।
