अल्मोड़ा

Jungle breaking –:(यहां इस तरह से फंसे वन्यजीव तस्कर, वन्य जीव अपराध नियंत्रण कुमाऊँ इकाई के चंगुल में, दो रेड सैंड बोआ बरामद, दो गिरफ्तार ।।

रामनगर
तराई पश्चमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के मालधन चौड़ क्षेत्र से वन विभाग की वन्य जीव अपराध नियंत्रण कुमाऊँ इकाई ने दो मुहे साँप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये हैं। पकडे गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह इन दो मुँहे साँपो को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा से पकड़ कर लाये थे।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण इकाई के प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कुछ लोग सांप की खरीद-फरोख्त को लेकर क्षेत्र में सौदा बाजी कर रहे हैं जिससे वन विभाग की गुप्तचर इकाई ने जाल फैलाया तथा मालधन क्षेत्र से दो लोगों को टीम ने दवोच लिया। टीम को उनके कब्जे से दो जिन्दे दो मुंहा सांप मिले टीम ने जब सांप की जांच की तो वह दोनों सांप रेड सैंड बोआ प्रजाति के पाए गये ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री धामी ने एंजेल चकमा के पिता से की फोन पर बात ।।


पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र विजय कुमार नजीबाबाद बिजनौर और दूसरे की मुरादाबाद भोजपुर निवासी सद्दाम पुत्र इस्लाम बताया। तस्करों ने बताया कि उन्हें सांप मालधन क्षेत्र में किसी अज्ञात पार्टी को देने के लिए भेजा गया गया था। पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्य सरगना भोजपुर का है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पूरा नेटवर्क यूपी के भोजपुर से संचालित हो रहा है।
वन विभाग ने उन दोनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोमुंहा सांप की कीमत भले ही कितने हो लेकिन भारत में इन प्रजातियों के सांप को अनुसूची चार में दर्ज किया गया है । वन विभाग की टीम पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ।

Ad Ad
To Top