उत्तराखण्ड

Jungle breaking–: वन विभाग ने जारी किया पहला फायर बुलेटिन, आग से संबंधित देगा जानकारी

उत्तराखंड में वन विभाग ने फायर सीजन में पहला ‘फॉरेस्ट फायर बुलेटिन’,जारी किया है। लगभग 1 सप्ताह पूर्व राज्य के जंगलों में आग लगने के फेक समाचारों के सुर्खियों में रहने के बाद जहां वन विभाग ने इसका खंडन किया और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला भी दर्ज किया था।


इसके पश्चात वन विभाग ने राज्यभर में फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर एक नवीनतम फॉरेस्ट फायर बुलेटिन जारी किया है।।
उत्तराखंड वन विभाग के सोशल मीडिया समन्वयक डॉ.पराग मधुकर धकाते ने यहां बताया कि इस बुलेटिन में जंगल में अब तक हुई आग की कुल घटनाओं और प्रभावित वन क्षेत्रफल के बारे में जानकारी देते हुए मौसम के पूर्वानुमान,तापमान और आर्द्रता भी दर्शाई गई है, साथ ही वन विभाग के फायर क्रू स्टेशन वायरलेस स्टेशन आदि के बारे में भी जानकारी मुहैय्या करायी गयी है।
बुलेटिन के अनुसार मैं अब तक प्रदेश में 109 वनाग्नि की घटनाओं का उल्लेख किया गया है जिससे 134 .93 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और जंगल में आग लगने की अंतिम घटना 27 मई 2020 को रिपोर्ट हुई है।
लिहाजा यह फारेस्ट फायर बुलेटिन फायर सीजन में अक्सर होने वाली वनाग्नि के सम्बंध में प्रामाणित जानकारी उपलब्ध कराएगा और वन विभाग के इस नवीनतम कदम से लोगों को इस सम्बंध में जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई(देहरादून) अब विदेश में देंगे यह नवयुवा अपनी सेवाएं. दुग्ध विकास मंत्री ने अनुबंध पत्र किए वितरित।

रेलवे ब्रेकिंग, देहरादून काठगोदाम स्पेशल ट्रेन के यात्री अब हल्द्वानी स्टेशन पर नहीं उतर सकेंगे, जिला प्रशासन का निर्णय, हल्द्वानी के यात्री उतरेंगे काठगोदाम

Ad
To Top