उधमसिंह नगर

(जसपुर)जब सामने आया टाइगर तो यूं उड़े होश, वन विभाग कर रहा है वन्यजीवों को जंगल में खदेड़ने का काम ।।

जसपुर।
वैश्विक महामारी के कारण शांत हुए क्षेत्र में गुलदार,टाइगर,हाथी एवं अन्य वन्यजीवों के आने से खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जो कभी-कभी जनहानि का भी कारण बन रहा है इन सबके बीच वन विभाग जहां इससे निपटने के लिए प्रयास कर रहा है वही जन जागरूकता अभियान चलाकर के भी इसको रोकने का प्रयास किये जा रहे है। लेकिन इन सबके बावजूद भी वन्यजीवों का रिहायशी इलाकों में आना अब भी जारी है जो चिंता का कारण बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मौसम विभाग का येलो अलर्ट. तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी. समूचे राज्य मे कड़ाके की ठंड।

यह भी पढ़ें-:बिग ब्रेकिंग-:वन विभाग की उच्च हिमालयी क्षेत्र लंबी दूरी की गश्त का हुआ समापन, इन वन्यजीवों का हुआ दीदार, समुंद्र तल से 4 हजार मीटर के ऊंचाई वाले दुर्गम क्षेत्र में इस तरह से की वन कर्मियों ने गस्त।।


बीते रोज शनिवार को गांव के बाहर खेत पर जा रहे रायपुर के ग्राम प्रधान और उसके साथियों के सामने अचानक बाघ आ गया जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। बाघ सीधे गन्ने के खेत में घुस गया। उन्होंने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी और उन्हें मौके पर बुलाकर बाघ के स्थान को दिखाया। वहीं बाघ के आने से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना देकर वनकर्मियों को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। ग्राम प्रधान कमरूददीन ने बताया कि बाघ उनसे 100 मीटर दूर था। बाघ के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन दरोगा अनिल चौहान का कहना है कि क्षेत्र में वन्य जीवों की आवाजाही बढ़ रही है। ग्रामीण इनसे सर्तक रहें आगर घर से बहार निकले तो अकेले न निकले ।

Ad
To Top