जोशीमठ
दुनिया का सबसे बड़ा स्फटिक श्री मणि रत्नम यन्त्र जोशीमठ के ज्योर्तिमठ में पहुंच गया है और जल्द ही शुभ मुहूर्त के बाद स्थापित किया जायेगा, द्वारिका शारदा पीठ और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य के शिष्य स्वामी अभिमुकेश्वेरानंद महाराज ने बताया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा स्फटिक श्री मणि रत्नम यन्त्र है यह चार फुट बड़ा और 500 किलो वजन का है , उन्होंने कहा कि इस स्फटिक श्री मणि यंत्र में सभी की मनोकामना पूरी करने की क्षमता है, यह दुनिया का दुर्लभ तम स्फटिक श्री मणि यंत्र है, इतना बड़ा कभी उन्होंने सुना ना देखा है इसको बनाने में पूरे 3 साल लगे है , उन्होंने कहा इस स्फटिक की यन्त्र को स्थापित करने के लिए बड़े बड़े विद्वान लोगो के साथ मंत्र की जरूरत है इसको स्थापित करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी, उन्होंने कहा वैसे सनातन धर्म पूरे विश्व की कल्याण की कामना करता है पर हमने चमोली जिले की मंगल कामना की है, इसके लिए शुभ दिन निकालने के बाद ज्योतिर मठ में स्थापित कर दिया जाएगा।