पिथौराागढ़
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान जिले में ऐसे श्रमिक व ब्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में कार्य करते थे और जहां हो गए हैं,ऐसे श्रमिकों हेतु
मूलभूत खाद्य सामग्री व खाद्यान्न उपलब्द्ध कराए जाने हेतु अन्नपूर्णा सेन्टर का संचालन जिले में किया जा रहा है वर्तमान तक जिले में कुल 15 राहत शिविर लगाए गए हैं।जिसमें कुल 1401 ब्यक्तियों को ठहराया गया है, जिनके भोजन की ब्यवस्था की गई है।
इसके अतिरिक्त विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों,सरकारी संस्थानों आदि के द्वारा भी इन जरूरत मंद ब्यक्तियों को आवश्यक सामग्री व भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही इस लाकडाउन में प्रशासन द्वारा प्रत्येक जरूरत मंद ब्यक्ति को हर संभव मदद की जा रही है।
शनिवार को भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा भी जाजरदेवल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में जरूरत मंद ब्यक्तियों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडण्डे द्वारा आईटीबीपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय गरीब परिवारों हेतु उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री का वितरण जनता में किया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल नमक, साबुन सामिल था।
इस मौके पर आई टी बी पी के उप सेनानी डॉ संजय कुमार,गिरीश जोशी,बसंत पुनेठा,नवीन जोशी,राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।