उत्तर प्रदेश
यहां स्वास्थ्य शिविर में ले भाग,और हाथों हाथ बनाए डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड एवं अटल आयुष्मान कार्ड,कल ही है मौका।
हल्द्वानी
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिनाँक 21 अप्रैल को विकास खंड बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में , विकासखंड ओखलकांडा के विकास खंड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य शिविर में आकर अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच कराए व शिविर का लाभ उठाए। स्वास्थ्य शिविर में , डिजिटल स्वास्थ्य आई कार्ड, अटल आयुष्मान कार्ड बनाए जायेगे, राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

