रेलवे से बड़ी खबर आ रही है लाल कुआं से गुजरात तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने अतिरिक्त कोच बढ़ाने का फैसला किया है जिसके तहत अब राजकोट लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन 20 कोचों के साथ संचालित की जाएगी ।
05045/05046 लालकुंआ- राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच निम्नवत बढ़ाया जा रहा है।
इसी प्रकार 05045 लालकुंआ-राजकोट विशेष गाड़ी में 16 मार्च,2025 से तथा 05046 राजकोट-लालकुंआ विशेष गाड़ी में 17 मार्च,2025 से वर्तमान रेक संरचना में लगाये जा रहे जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जी.एस.एल.आर.डी. के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जा रहे हैं।
