Uttarakhand city news.com
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये पूर्व से चलाई जा रही 05097 टनकपुर-दौराई त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 28 मार्च,2025 तक तथा 05098 दौराई-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 29 मार्च,2025 तक 12 फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है।
यह गाड़ी पूर्व निर्धारित मार्ग, दिन, समय, ठहराव एवं रेक संरचना के अनुसार चलाई जायेगी।
