उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(चंपावत) भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील ।

चंपावत

जनपद में संभावित भारी वर्षा को देखते हुए प्रशासन सतर्क, आमजन से सावधानी बरतने की अपील

भारत मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन, नई दिल्ली द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद चम्पावत के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे जलभराव अथवा बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़ा पटाखों का शोर और प्रदूषण , विभाग ने जारी किये आंकड़े ।।

इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत श्री मनीष कुमार द्वारा संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रशासन द्वारा IRS प्रणाली में नामित सभी अधिकारी हाई अलर्ट मोड पर रहने, एनएच, लोक निर्माण विभाग (CPT/LGT), पीएमजीएसवाई (CPT/LGT) एवं एनपीसीसी (CPT/PIU) द्वारा किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की स्थिति में तत्काल सावधानीपूर्वक मार्ग खोलने की कार्यवाही सुनिश्चित करने, समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे तथा क्षेत्रीय स्थिति की निरंतर निगरानी करने, जनपद के सभी थाने एवं पुलिस चौकियां आपदा से संबंधित उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)सीएम धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात. दीपावली की दी शुभकामनाएं ।।

किसी भी प्रकार की आपदा या आपातकालीन सूचना के लिए निम्नलिखित संपर्क माध्यम उपलब्ध रहेंगे: 05965-230819 / 230703 (टोल फ्री: 1077) मोबाइल: 9917384226, 7895318895

जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लें, भूस्खलन संभावित व जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक आवागमन से बचें, तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top