Uttarakhand city news खराब मौसम को लेकर जिला प्रशासन अलर्टमोड पर आ गया है
भारी वर्षा से बाढ़ का खतरा, पिथौरागढ़ सहित कई जनपदों में अलर्ट
पिथौरागढ़, 21 अगस्त।
उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून द्वारा मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिवीजन नई दिल्ली से प्राप्त पूर्वानुमान के आधार पर राज्य के पिथौरागढ़ सहित कई जनपदों में भारी वर्षा के कारण जलभराव एवं बाढ़ का खतरा जताया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सभी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी पिथौरागढ़ भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त 2025 को जारी इस पूर्वानुमान के अनुसार कुछ क्षेत्रों में कम से मध्यम स्तर तक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
प्रशासन सतर्क
संभावित आपदा को देखते हुए शासन ने सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
आपदा प्रबंधन IRS प्रणाली के अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी सक्रिय रहेंगे।
NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD को सड़कों के बाधित होने की स्थिति में तत्काल मार्ग खोलने के आदेश दिए गए हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में डटे रहेंगे।
सभी चौकी/थाने आपदा उपकरणों एवं वायरलेस सेट सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे।
नागरिकों के लिए निर्देश
किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेगा।
अधिकारी व कर्मचारी बरसाती, छाता, टॉर्च, हैलमेट एवं आवश्यक उपकरण साथ रखें।
प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री व चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालयों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
भारी वर्षा की अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
भूस्खलन की आशंका वाले मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी।
आपदा की सूचना हेतु संपर्क करें
जनपद आपदा नियंत्रण कक्ष, पिथौरागढ़
मोबाइल: 8449305857, 8218857220
फोन: 05964-226326, 228050
टोल फ्री: 1077

