रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां त्योहारों के समय रेल प्रशासन यात्रियों को बड़ा झटका देता हुआ दिख रहा है
पश्चिमी रेलवे के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन यार्ड में दिनांक 26.10.2023 से 05.11.2023 तक नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य होने के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 19019/19020 निम्न लिखित प्रकार से प्रभावित रहेगी —
शॉर्ट ओरिजिनेट ( Short Originate ) —
1. गाड़ी संख्या 19019 (बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार एक्सप्रेस) का JCO दिनांक 27/10/23, 28/10/23, 29/10/23, 30/10/23, 31/10/23, 01/11/23, 02/11/23 को बोरिवली (BVI) स्टेशन से तथा JCO दिनांक 03/11/23, 04/11/23 तथा 05/11/23 को सूरत रेलवे स्टेशन ( ST ) से संचालन किया जायेगा।
उपरोक्त JCO दिनांक में गाड़ी संख्या 19019 के नियमित रेलवे स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से संचालन नही किया जाएगा।
शॉर्ट टर्मिनेट ( Short Tarminate ) —
2 . गाड़ी संख्या 19020 ( हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस) का JCO दिनांक 01/11/23, 02/11/23, 03/11/23 तथा 04/11/23 को सूरत स्टेशन ( ST ) तक ही संचालन किया जायेगा।
गाड़ी संख्या 19020 (हरिद्वार – बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस ) का उपरोक्त JCO दिनांक में संचालन बांद्रा टर्मिनस तक नहीं किया जाएगा। गाड़ी संख्या 19020 उपरोक्त JCO दिनांक में सूरत से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी।




