उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) लेखपाल पटवारी पेपर प्रकरण में आज दो लोग और हुए गिरफ्तार.मुख्य अभियुक्त का मौसेरा भाई भी आया चंगुल में।

पटवारी लेखपाल पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार की दिन रात की कड़ी मेहनत का नतीजा आया सामने
लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में 02 और गिरफ्तारी पकड़ा गया एक आरोपी मुख्य आरोपियों के “मौसेरे भाई एवम छात्र है इस की गिरफ्तारी के साथ ही इस प्रकरण में कुल 15 खूब गिरफ्तार किए जा चुके हैं इन दोनों को रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का जिम्मा मिला था।
हरिद्वार
लेखपाल/पटवारी पेपर प्रकरण में लगातार पैनी नजर बनाए हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी।एसआईटी द्वारा अभी तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह एवम धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा गया।
अभियुक्त देवी सिंह उक्त प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का “मौसेरा भाई है एवम अभियुक्त धर्मेंद्र मुख्य अभियुक्त राजपाल का छात्र रहा है जिसके द्वारा मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25=25 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे, जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया।
रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। विवेचना प्रचलित है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष । (मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का मौसेरा भाई) तथा धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष अभियुक्त राजपाल का छात्र रह चुका है।।

Ad
To Top