उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) शनिवार के अभियान में वन विभाग ने हटाया 15 हेक्टेयर से अधिक का अतिक्रमण ।।

Ad

Uttarakhand city news Ramnagar मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार चलाए जा रहे हैं व्यापक अभियान के तहत प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के निर्देशन में उप प्रभागीय वनाधिकारी,जसपुर, उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा बल के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के समस्त रेंजो के वन क्षेत्राधिकारी मय राजस्व विभाग, पुलिस बल, सहित वन विभाग के कार्मिकों एवं अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से शिवनाथपुर स्थित कुमुगडार आरक्षित वन क्षेत्र में रह रहे वन गुजरो द्वारा अनधिकृत रूप से उपयोग में लायी गयी वन भूमि को खाई खोदकर जुताई कर शान्तिपूर्वक विभाग के कब्जे में ली गई! उक्त कार्यवाही में लगभग 15 हैक्ट. वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई l

To Top