उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) मानसून में यात्रियों की सुरक्षा,इस जनपद में रात्रि यातायात रहेगा बंद ।।

Uttarakhand City news मानसून अवधि में सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत रात्रि में समस्त वाहनों का (एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवा वाहन, सैन्य / अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों को छोड़ कर) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी ने आमजन लोगों की जन सुरक्षा को देखते हुए रात्रि कालीन वाहनों के वाहन के रिवहन प्रतिबिन्धत किये जाने के निर्देश दिया है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

उपर्युक्त विषयक कृपया अवगत कराना है कि वर्तमान में मानसून अवधि सक्रिय होने एवं विषम भौगौलिक परिस्थतियों एवं भारी वर्षा के कारण भूस्खलन-पत्थर गिरने से मार्ग अवरूद्ध होने सहित दुर्घटना घटित होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा मानसूनकाल में यात्रियों एवं स्थानीय लोगो के सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत जनपद के मुख्य मोटर मार्गो पर स्थित पुलिस बैरियर से रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवा वाहन, सैन्य / अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का परिवहन / आवागमन प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर(उत्तराखंड)इन दो जनपदों में रहेगा स्थानीय अवकाश,डीएम ने आदेश किए जारी।।

अतः जनपद अन्तर्गत पुलिस विभाग के समस्त बैरियर से रात्रि 09:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवा वाहन, सैन्य / अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का परिवहन / आवागमन सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिबन्धित करवाने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जब दुकानदार ने गलती से गजक के डिब्बे में रखी ढाई लाख की रकम दे दी महिला को ।।

भवदीय,

007/6/25 मुख्य अधिशासी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top