हल्द्वानी-: आजादी के अमृत महोत्सव पर कुमाऊं परिक्षेत्र के वन विभाग में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को एक रंगारंग समारोह में उत्तराखंड वन विभाग में कुमाऊं मंडल के मुख्य मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पी के पात्रों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर वन संरक्षक पश्चिमी वृत दीपचंद्र जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम नैनीताल शिवराज चंद, वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी के अलावा अधिकारी और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे तथा 22 कर्मचारियों को इस रंगारंग समारोह में सम्मानित किया गया।

15 अगस्त को शाम 4:00 बजे पश्चिमी व्रत हल्द्वानी प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पुरस्कार समारोह में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पांगती, डॉक्टर आयुष उनियाल, एवं वरिष्ठ वन क्षेत्राधिकारी गौला आर पी जोशी, वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार, ख्यालीराम आर्य, ललित जोशी, सुनील शर्मा, तथा प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह करायत हेमचंद, राम सिंह रावत, गिरीश चंद जोशी, ललित मोहन जोशी, भुपाल सिंह, मोहन सिंह राकेश चंद्र पंत, चंदन सिंह बिष्ट ,लाल सिंह नेगी जयप्रकाश यादव दीपक नेगी कुबेर चंद गोविंद सिंह बिष्ट, तथा हरीश चंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया ।




