उत्तराखण्ड

(देहरादून) आपसी लड़ाई में गई एक व्यक्ति की जान, जमानत पर आया था छूट कर ।।

uttarakhand City news dehradun 30 November को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर स्थित मोहनपुर पॉवर हाउस से आगे स्मिथनगर की ओर सड़क पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पड़ा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर मय पुलिस टीम के तत्काल मौके पर पहुंचे, जहाँ एक व्यक्ति सड़क पर मुंह के बल सड़क पर पड़ा था। जिसे पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। मृतक व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी०के० पुत्र श्री तिलकराज निवासी पहाड़गंज, दिल्ली हाल पता स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई, मृतक मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था, जो विगत कई वर्षों से देहरादून में उक्त पते पर रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) आईआईटी रुड़की के शोधकर्ताओं ने बनाया जीवन-सदृश सूक्ष्म कारक ।।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक का किसी बात को लेकर एक अन्य व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, आपसी मारपीट में मृतक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया तथा दूसरे व्यक्ति मौके से फरार हो गया। मौके पर मृतक अरुण कुमार की नाक से खून का आना पर शरीर पर किसी बाहरी चोट का होना नहीं पाया गया।

मृतक के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में जान से मारने का प्रयास में धारा 307 ipc का अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है, जिसमें मृतक के दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आने की जानकारी प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पहुंचीं महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु — जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

घटना में पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ उसके द्वारा बताया गया कि मृतक तथा उसके बीच पूर्व में हुई मारपीट के कारण आपसी रंजिश चल रही थी, इस दौरान आज प्रेमनगर क्षेत्र में नाई की दुकान के पास दोनो के आमने सामने मिलने पर उनके मध्य फिर से झगड़ा हो गया। उक्त झगड़े में हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति के शरीर में ब्लेड से कई जगह पर चोटों का होना तथा उसके द्वारा पहने गए कपड़ों में भी खून का लगा होना पाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)टेंपो ट्रेवल खाई में गिरा. दो की मौत,एक लापता, 15 घायल ।।

पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामें की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है, बाद पोस्टमार्टम मृत्यु के कारणों की जानकारी हो पाएगी। घटना में पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top