उत्तराखण्ड

बड़ी खबर [हल्द्वानी] जागरूकता के साथ-साथ राजस्व की आय भी बढ़ा रहे हैं आरटीओ संदीप सैनी. प्रवर्तन टीम ने किए 209 चालान ।।

हल्द्वानी-: बुधवार देर सांय सम्भागीय परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया।
जानकारी देते हुये आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि चैकिंग टीम द्वारा कुल 209 चालान किये गये। जिसमें स्कूल बसों, वैन के 32 चालान,दुपहिया वाहन में बिना हैलमेट के 122 चालान, बिना लाईसेंस के 31,ट्रिपल राईडिंग 09 तथा नाबालिक के वाहन संचालन के 05 चालान किये गये। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के बावजूद छात्र यातायात नियमों उल्लंघन करते पाये गये।
श्री सैनी ने बताया कि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु समय-समय पर सघन चैकिंग अभियान नियमित चलाये जायेंगे। उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें।
चैकिंग टीम मेें एआरटीओ रश्मि भटट, कर अधिकारी प्रमोद चौधरी,सचिन अग्रवाल,नन्दन प्रसाद आर्य, शान्ति प्रसाद, प्रमोद कर्नाटक, परिवहन निरीक्षक देव सिंह, रामचन्द्र, गिरीश काण्डपाल, गोविन्द फर्त्याल, बलवंत राणा एवं गोकुल सुपायल थे।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top