उत्तराखण्ड

उत्तराखंड पर भी असर : जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण ऋषिकेश और काठगोदाम आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड पर भी असर : जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के कारण ऋषिकेश और काठगोदाम आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

ऋषिकेश/हल्द्वानी। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति का असर अब उत्तराखंड की रेल सेवाओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है। जम्मू क्षेत्र में रेलमार्ग बाधित होने के कारण ऋषिकेश और काठगोदाम से चलने वाली कई प्रमुख गाड़ियाँ 31 अगस्त को निरस्त कर दी गई हैं। इससे तीर्थयात्रियों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अमर्त्य विक्रम सिंह को बनाया गया नया कोषाधिकारी, किया कार्यभार ग्रहण।।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल से मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है –

  • 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (निरस्त)
  • 14609 योग नगरी ऋषिकेश–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (निरस्त)
  • 12208 जम्मूतवी–काठगोदाम एक्सप्रेस (निरस्त)
  • 14606 जम्मूतवी–योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (निरस्त)
यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)बाढ़ की त्रासदी. काठगोदाम से चलने वाली लंबी दूरी की यह ट्रेन हुई रद्द ।।

इसके अलावा वाराणसी, कोलकाता, पटना और हावड़ा जाने वाली कई अन्य लंबी दूरी की गाड़ियाँ भी रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर अथवा नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

📌 स्थानीय यात्रियों पर असर
ऋषिकेश और हरिद्वार से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु तथा काठगोदाम से जम्मू के लिए यात्रा करने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। खासतौर पर त्योहार और यात्रा सीजन में अचानक गाड़ियों के निरस्त होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधन तलाशने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) बिहार चुनाव से पहले रेलवे सुरक्षा बल की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की नगदी बरामद

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जम्मू क्षेत्र में मौसम सामान्य होते ही सेवाएँ बहाल कर दी जाएँगी।


Ad Ad Ad Ad
To Top