उत्तर प्रदेश

(तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान) [उत्तराखंड] 5 जनपदों के लिए है भारी बरसात. तीव्र से अति तीव्र दौर. रहे सावधान. यहां कुछ समय में ही 115 मिमी हो गई बरसात ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने राज्य में बिगड़ते मौसम के बीच एक बार फिर देहरादून. पौड़ी .नैनीताल. चंपावत. तथा उधमसिंह नगर जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ भारी वर्षा. वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 बजे तक से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध होने की बात तथा निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति से भी मौसम

यह भी पढ़ें 👉  (रोजगार खबर)[देहरादून] 82 सफल अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र,युवाओं के खिले चेहरे।।

विभाग ने इनकार नहीं किया है इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोग सतर्क रहें जहां भूस्खलन की संभावना हो सकती है इस बीच संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह गर्जन आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित आश्रम ले तथा पेड़ के नीचे शरण ना ले इसके साथ ही राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करने तथा लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह मौसम विभाग ने दी है। साथ ही मौसम विभाग ने टिहरी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. पिथौरागढ़. अल्मोड़ा जनपदों के कुछ स्थानों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं कही आकाशीय बिजली चमकने के साथ बरसात के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने इस बीच टनकपुर में 115 नीलकंठ में 91.5 कालसी में 88 लोहाघाट में 61 सहस्त्रधारा में 57.5 नरेंद्र नगर में 40 जखोली में 42.5 यम्केश्वर में 26 सोन प्रयाग बस्तियां में 25 कोसानी में 24 तथा द्वाराहाट में 20.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top