बेशक यात्री यात्रा के दौरान बड़ी भूल कर देता है लेकिन ट्रेन में चल रहे रेलवे सुरक्षा बल स्कार्ट टीम और रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की हर समय सहायता करने में अग्रणी रहते हैं यहां भी एक मामला ऐसा देखने को आया जब यात्रा के दौरान एक यात्री अपना जेवरात से भरा बैग ट्रेन में रख ही पाया था कि ट्रेन चल दी जिस पर ट्रेन में चल रही है स्कॉर्ट न वह बैग काशीपुर रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द किया।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि घटना ट्रेन संख्या सं0-22976 रामनगर से बान्द्रा एक्सप्रैस में स्कोर्ट पार्टी को एक अदद बैग लावारिस हालत में मिला, जिसे स्कोर्ट पार्टी द्वारा काशीपुर में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर टीम ने सौंप दिया आरपीएफ की जांच पड़ताल में उस बैग को चेक किया तो उसमे पहनने के कपडे, दो जोडी अंगूठी सोने की, एक मंगल सूत्र सोने का, एक जोडी कान की झूमकी सोने की, दो जोडी कान के कुन्डल सोने के, एक जोडी पायल चांदी की तथा पांच सौ रुपए मिला। इस घटना के कुछ ही समय बाद एक यात्री सूरज पाल सिंह पुत्र नेत्र पाल सिंह निवासी तेलीपुरा रोड राजा प्लस काॅलोनी थाना कोतवाली रामनगर ने रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में पहुंचकर बैग के बारे में पूछताछ की तथा उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे की बहु के साथ मुरादाबाद से रामनगर पैसेन्जर गाडी से पहुचे और वहाॅ तेज बारिस के कारण दो नम्बर प्लेटफाॅर्म से एक नम्बर प्लेटफार्म पर जाने पर एक नम्बर प्लेटफाॅम पर खडी गाडी में अपना बैग रख दिया जिसके बाद तुरंत ट्रेन चल दी। उस बैग में करीब दो लाख रूपये का सामान था रेलवे सुरक्षा बल ने पूरी जांच पड़ताल के बाद उपरोक्त यात्री को वापस सुपुर्द किया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल का उस यात्री ने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया । काशीपुर न्यूज़