ऋषिकेश :
तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट की पार्किंग में खड़ी कार अचानक गंगा नदी में पहुंच गई जिससे वहां हड़कंप मच गया शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना से जल पुलिस और स्थानीय लोगों को भारी मशक्कत के बाद कार को निकाला गया जब कार स्वामी पार्किंग में पहुंचा तो अपनी कार ना पाकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जल पुलिस के अनुसार कार जम्मू कश्मीर में तैनात एक फौजी की बताई जाती है जो फिलहाल छुट्टी पर घर आये हुए हैं और कोटद्वार के रहने वाले हैं.।
बताया जाता है कि फौजी अपनी बलेनो कार को त्रिवेणी के समीप नगर निगम की पार्किंग में खड़ी कर आवश्यक कार्य से गए थे , बताया जाता है कि हैंड ब्रेक ना लगा होने के कारण कार धीरे-धीरे बैंक होती हुई गंगा नदी घाट में उतर कर बहने लगी ।
बगल में निगम पार्किंग प्रागंण में जल पुलिस चौकी को सूचना दी गई घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जल पुलिस के विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं व् अन्य जवान तुरंत आनन-फानन में गंगा जी में उतर कर कार को नियंत्रित करने में सफल रहे जहां शीशे बंद होने के चलते जल पुलिस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
अपनी कार को पार्किंग में ना पाकर फौजी को के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने जब गंगा जी की तरफ देखा तो लोग कार को नदी से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे बाद में जल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से कार को नदी से बाहर निकाला जिसके बाद कार स्वामी ने राहत की सांस ली ।
बताया जाता है कि जल पुलिस सही समय पर उस कार को नहीं पकड़ती तो कार नदी में ओझल हो सकती थी तथा कार हरिद्वार तक पहुंच सकती थी।