उत्तराखण्ड

लोमहर्षक घटना (उत्तराखंड) हाथी ने पटक-पटक कर ली दंपति की जान, एसडीआरएफ ने शव को किया रेस्क्यू।।

Uttarakhand city news Dehradun

उत्तराखंड के जौलीग्रांट में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। राजधानी देहरादून के अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल में घास और लकड़ी इकट्ठा करने गए एक पति-पत्नी को हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह दुखद घटना ग्रामीणों को स्तब्ध कर देने वाली थी।

सूचना मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से दोनों के शवों को जंगल के किनारे स्थित मार्ग तक लाया गया। इसके बाद, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड में बना अनोखा पुल, आमजन के लिए इस पुल पर आवागमन है वर्जित ।।

घटना की जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65 वर्ष) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल पर मिले ग्रामीणों के मुताबिक यह हादसा काफी दर्दनाक था, और अब पुलिस और वन विभाग मामले की जांच कर रहे हैं। शवों का पोस्टमार्टम कल किया जाएगा। यह घटना वन्यजीवों से जुड़े खतरों की गंभीरता को और बढ़ा देती है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के स्थानीय निकायों के 15 वें वित्त आयोग का अनुदान किया जारी ।।

SDRF के अनुसार

जनपद देहरादून जॉलीग्रांट जंगलात चौकी क्षेत्र के पास हाथी ने दंपति पर किया हमला SDRF ने किये शव बरामद।

आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जौलीग्रांट जंगलात चौकी हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया है ,जिसमे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी का बयान भू- कानून. मूल स्वरूप को बनाए रखने में होगा सहायक सिद्ध।

उक्त सूचना पर वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रकाशचंद्र तिवारी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि उक्त महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी जिनके शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का नाम-

  1. राजेंद्र पंवार उम्र 70 वर्ष बिजलीजौली
  2. सुशीला पंवार उम्र 65 वर्ष बिजलीजौली।
To Top
-->