जनपद में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों (केवल महिलाओं) के कुल 32 रिक्त पदों जिसमे अनारक्षित 17, अनुसूचित जाति 07, अन्य पिछड़ा वर्ग 04, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 01 पद पर भर्ती हेतु जनपद के स्थाई निवासी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।* यह जानकारी देते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड्स एम0एम0 मैठाड़ी ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हाइस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न कर 23 अगस्त 2023 कि साय 5 बजे तक जिला होमगार्ड कार्यालय, निकट गोरल चौड़ मैदान में स्वयं अथवा डाक से उपलब्ध करा सकते हैं साथ ही आवेदन पत्र www.uk.gov.in में जाकर भी डॉउनलोड कर साथ ही आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में जिला होमगार्ड कार्यालय चंपावत से निःशुल्क प्राप्त करने के साथ साथ ही भर्ती संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। चंपावत न्यूज़