क्षेत्र से दो बच्चों के साथ गुमशुदा महिला व दोनो बच्चो को सैलाकुई, देहरादून से पुलिस ने किया बरामद उपरोक्त महिला माह अगस्त 2021 से मय बच्चों के साथ लापता थी ।
चंपावत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से एक महिला दिल्ली छतरपूर बैंक की नौकरी के लिए जा रही हू, ऐसा कहकर अपने 02 बच्चों (11 वर्षिय तथा 07 वर्षिय) के साथ चली गयी थी । जिस सम्बन्ध में महिला के पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली चम्पावत में दर्ज करायी ।
दो बच्चों के साथ लापता महिला की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनती गई जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न माध्यम से गुमशुदा की बरामदगी करने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के लोगो से व्यापक पूछताछ व् सघन चैकिंग अभियान चलाया गया, पम्पलेट व फैक्स के माध्यम से SCRB/ NCRB तथा सरहदीय जनपदो को सम्पर्क करने के बाद महिला की लोकेशन प्राप्त हुई
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल शान्ति कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला व दोनो बच्चों को सैलाकुई, देहरादून से सकुशल बरामद किया गया।
ए0एच0टी0यू0 टीम-
01- श्री शान्ति कुमार गंगवार प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0
02-कानि0 गणेश सिंह
03-कानि0 सुभाष पाण्डेय
04-कानि0 राजेन्द्र भट्ट