उत्तराखण्ड

Orange alert(उत्तराखंड) भारी बरसात को लेकर इस जनपद में 22 से 26 जून तक हाई अलर्ट.हेल्पलाइन नंबर जारी ।।

Ad

Uttarakhand City news मानसून की बढ़ती गति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्टमोड पर आ गया है तथा

22 से 26 जून तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश चंपावत के जिलाधिकारी ने जारी किए है

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 जून 2025 को अपराह्न 02:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद चम्पावत में 22 जून से 26 जून 2025 तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कांग्रेस ने कहा हाईकोर्ट का फैसला आते ही पंचायत उम्मीदवारों की करेगी घोषणा

उक्त के दृष्टिगत, जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चंपावत मनीष कुमार ने IRS प्रणाली में नामित समस्त अधिकारी High Alert पर रहने, NH, PWD CPT/LGT, PMGSY CPT/LGT तथा NPCC CPT/PIU को ठूलीगाड़ मोटर मार्ग या अन्य किसी मार्ग के बाधित होने की स्थिति में अत्यंत सतर्कता बरतते हुए तत्काल मार्ग खुलवाना सुनिश्चित करने, समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतत रूप से उपस्थित रहने तथा किसी भी आपदा स्थिति की निगरानी करने, जनपद के समस्त थाने एवं पुलिस चौकियाँ आपदा संबंधी उपकरणों सहित High Alert पर रहने,

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) और अब कावड़ यात्रियों के साथ चलेगा ड्रोन. रहेगी कांवड़ियों पर नजर ।।

किसी भी प्रकार की आपदा अथवा आपात स्थिति की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र पर निम्नलिखित नंबरों पर तत्काल दी जा सकती है:

05965-230819 / 230703 (टोल फ्री 1077)

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) महिला कांग्रेस की इन पदाधिकारी पर आई बड़ी जिम्मेदारी. हुआ आज स्वागत।।

मोबाइल: 9917384226, 7895318895

अपर जिलाधिकारी / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चम्पावत ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत सूचना दें।

To Top