हाईवे पर स्टंटबाजी पड़ी भारी, थार चालक हिरासत में, वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त
हल्द्वानी।
हल्द्वानी–नैनीताल हाईवे पर थार वाहन से खतरनाक स्टंट कर आमजन की जान जोखिम में डालने वाले युवक पर पुलिस ने सख़्त शिकंजा कस दिया है। स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रकरण दिनांक 19 दिसंबर 2025 की रात्रि का है, जब वाहन संख्या UK06BC7200 (थार) का चालक हाईवे पर लापरवाही व खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए स्टंट करता नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चालक की पहचान कर उसे दबोच लिया गया।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी द्वारा आरोपी ब्रह्मजोत सिंह पुत्र सुशांत सिंह, निवासी उदयपुर दौलतपुर, हल्द्वानी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए वाहन को सीज किया तथा ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई।
इस मामले में एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में संदेश देते हुए कहा कि
“स्टंटबाजी, हुड़दंग, अराजकता और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सार्वजनिक मार्गों पर आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की इस कार्रवाई से हाईवे पर स्टंटबाजी करने वालों में हड़कंप मच गया है। नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कानून का पालन करें, सुरक्षित वाहन चलाएं और स्टंटबाजी से दूर रहें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।




