उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)राज्य में भारी बरसात,तीन घंटे का मौसम पूर्वानुमान.चारधाम यात्रा रोकी गई.

Ad

चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

अगले 3 घंटों में ( येल्लो अलर्ट 29-06-2025, 9:31 AM से 29-06-2025, 12:31 PM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर यथा– नैनीताल, पिथौरागढ़, केदारनाथ, जोशीमठ, रानीखेत तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तूफान/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) आने की संभावना है |

प्रदेश में हो रही लगातार भारी वर्षा और भूस्खलन की आशंकाओं को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है। गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड पंचायत चुनाव,पॉलिथीन के प्रचार सामग्री पर लगी रोक ।।
https://www.facebook.com/share/p/162xbAZzg4

उन्होंने कहा कि यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के मद्देनज़र यह एहतियाती कदम उठाया गया है, ताकि मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके। संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और राहत एवं बचाव दलों को सक्रिय किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सुमित ने नहीं नितिन ने किया था नाबालिक के साथ बलात्कार ।।

आयुक्त श्री पांडेय ने बताया कि आगे की यात्रा को लेकर निर्णय कल मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के पश्चात लिया जाएगा। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें।

To Top