Uttarakhand city news Uttarkashi-: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही भारी बरसात और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त इन सब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (मसूरी बैंड – संतला देवी) मसूरी बैंड पर मलवा आने के कारण व जीवन आश्रम के near रोड washout होने से अवरुद्ध है ।
NH 34 आमशेरा के पास मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है ।
SH 77 रानिपोखरी गुजराडा मार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध है ।
SH 31 देवप्रयाग गजा मार्ग अवरुद्ध है ।
SH 75 डाबरखाल कुरी गुरीयाली गजा नकोट मार्ग अवरुद्ध है ।
SH 19 रायपुर कुमालडा मार्ग अवरुद्ध है ।
SH 16 पलेठी पंज्यौरा मार्ग अवरुद्ध है।
SH 76 गूलर सिल्कयानी मटियाली मार्ग अवरुद्ध है।
प्रशासन ने लोगों को ऐतिहातन आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

