उत्तराखण्ड

भारी बारिश (उत्तराखंड) मलवा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद,

Uttarakhand city news Uttarkashi-: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही भारी बरसात और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त इन सब के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (मसूरी बैंड – संतला देवी) मसूरी बैंड पर मलवा आने के कारण व जीवन आश्रम के near रोड washout होने से अवरुद्ध है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) दिवाली के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,ड्रोन से करेगा पानी का छिड़काव।।

NH 34 आमशेरा के पास मलवा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध है ।

SH 77 रानिपोखरी गुजराडा मार्ग मलवा आने के कारण अवरुद्ध है ।

SH 31 देवप्रयाग गजा मार्ग अवरुद्ध है ।

SH 75 डाबरखाल कुरी गुरीयाली गजा नकोट मार्ग अवरुद्ध है ।

SH 19 रायपुर कुमालडा मार्ग अवरुद्ध है ।

SH 16 पलेठी पंज्यौरा मार्ग अवरुद्ध है।

SH 76 गूलर सिल्कयानी मटियाली मार्ग अवरुद्ध है।

प्रशासन ने लोगों को ऐतिहातन आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top