उत्तराखण्ड

लालकुआं में हृदय विदारक घटना, बाइक सवार की मौत. एक घायल ।।

लालकुआं में दर्दनाक सड़क हादसा: ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

लालकुआं।
वन विकास निगम के डिपो संख्या-5 के सामने गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नगर के एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां सीएम धामी ने किया वर्चुअल संबोधन ।।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक निवासी 35 वर्षीय इस्राईल अपने एक साथी के साथ बाइक से हल्दूचौड़ की ओर से लालकुआं आ रहा था। इसी दौरान साइड लेने के प्रयास में उनकी बाइक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि इस्राईल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को महंगाई भत्ते का CM धामी ने किया अनुमोदन ।।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले की तैयारीयां पूरी इस दिन होगा किसान मेला. सीएम धामी करेंगे शुभारंभ ।।

बताया जा रहा है कि मृतक इस्राईल के छोटे भाई की भी तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिससे परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना में शामिल डंपर में आरबीएम (नदी की रेत-बजरी) भरा हुआ था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top