उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव, इन्होंने की जीत दर्ज।।

हल्द्वानी /कुमाऊं मण्डल के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जीत दर्ज की है। एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने एनएसयूआई के उम्मीदवार कमल बोरा को कड़े मुकाबले में हराकर अध्यक्ष पद अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) देहरादून -: इस विभाग में हुए बंपर तबादले।

एमबीपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने 145 वोट से दर्ज की जीत अभिषेक गोस्वामी को मिले 1738 वोट और एनएसयूआई प्रत्याशी कमल बोरा को मिले 1593 वोट मिले जीत के बाद अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि यह केवल उनकी विजय नहीं बल्कि पूरे विद्यार्थी परिषद की विजय है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इनको मिलेगा 12 दिनों का सवेतन अवकाश. आदेश जारी ।।

उन्होंने इसका श्रेय संगठन और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को दिया। साथ ही भरोसा दिलाया कि वे कॉलेज में छात्र हितों की रक्षा करेंगे और बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के लिए काम करेंगे। इस जीत के साथ ही एमबीपीजी कॉलेज छात्र राजनीति में एबीवीपी का दबदबा एक बार फिर कायम हो गया है।

Ad
To Top