उत्तर प्रदेश

बिस्तर पर पकड़ा था रंगे हाथ तो कर दी पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार ।।

कालाढूंगी। यदि पुलिस समय रहते सतर्कता नहीं बरतती तो एक बड़ा अपराध के ऊपर पर्दा पड़ जाता लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते पुलिस ने हत्या के एक मामले को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है रिश्ते के भाई से अवैध सम्बंध के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी लेकिन पुलिस ने 12 घंटे अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार इनाम देने की घोसणा की।बुधवार को देर साय नैनीताल एस, पी, क्राइम डाक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कालाढूंगी थाना अंतर्गत बैलपडाव क्षेत्र के लुनियागाजा खत्ता गेबुआ से रात्री में 1 बजे चौकी में सूचना प्राप्त हुई की एक महिला की सदिग्ध मौत हो गई है।जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वही मृतिका के दादा वन गुजर गुलाम नबी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर देते हुए बताया कि उनके पुत्र की बेटी आमना की किसी ने हत्या कर दी है।जिस पर पुलिस ने करवाई करते हुए पुछताछ के लिए महिला के निकाह हुए पति रियासत अली पुत्र शमशेर अली, उम्र 20 बर्ष , हाल निवासी- लुनिया भवानीपुर सलिया गैबुआ, बैलपडाव कालाढूंगी, जनपद नैनीताला मूल निवासी देहरादून को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका निकाह लगभग डेढ़ साल पहले मेरा निकाह मेरे मामा की लडकी आमना से हुआ लेकिन गौना नहीं होने के चलते दोनों अलग रहते थे। आरोपी ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले में धान की पुराल इकट्ठा करने यहां आया हुआ था तथा अपने मामा हनीफ और यामीन के यहां रहता था इसी दौरान मुझे पता चला कि मेरी पत्नी आमना का अपने ताऊ के लड़के अय्यूब के साथ चक्कर चल रहा है. इन दोनों को एक दिन मैंनें रंगे हाथों बिस्तर पर पकड़ भी लिया जिस कारण मेरे मनः में धीरे-धीरे आमना के प्रति नफरत सी होने लगी। कल रात मैंने अपने मोबाइल से आमना को व्हाटसप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया तथा अय्यूब के साथ चल रहे चक्कर के बारे में पूछा तो हम दोनों में झडप हो गयी मुझे गुस्सा आ गया मैंने वहीं पास पडे दुपट्टे से पीछे से आकर उसका गला घोट दिया तथा उसको उठाकर उसके घर के पीछे पराल के ढेर के पास लाकर रख दिया और में अपने बिस्तर पर जाकर सो गया थोड़ी देर में लगभग एक बजे के आस पास आमना की मम्मी मामा के घर पर आयी और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है जिस पर में और हनीफ मामा और मामी पराल के पास गये और मैंने इस बात का एहसास किसी को भी नहीं होने दिया की मेने ही उसको मारा है।और आमना और मेरे बीच हुई मोबाईल चैट को आमना के मोबाईल से मैंने डिलिट कर दिया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि अवैध संबंध के चलते मैंने ही अपनी पत्नी की हत्या की है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
,विजय कुमार थाना कालाढूंगी सहित लखविन्दर सिंह,चन्द्रप्रकाश
, जगदीश पाण्डे आदि मौजूद थे।

Ad
To Top