उत्तर प्रदेश

हरिद्वार-: नहीं कर सकेंगे हर की पैड़ी पर गंगा स्नान, मकर सक्रांति पर लगा प्रतिबंध,श्रद्धालुओं में निराशा ।।

हरिद्वार-: साल के प्रमुख पर्व मकर सक्रांति पर हरिद्वार में लगने वाले माघ स्नान पर हरिद्वार प्रशासन ने रोक लगा दी है यह निर्णय राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया. जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोम की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मकर सक्रांति का पर्व में होने वाले गंगा स्नान को प्रतिबंधित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(देहरादून) धामी कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त. इन फैसलों पर लगी मुहर ।।


जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए हर की पौड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु स्थानीय नागरिकों का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया है जबकि जनपद में रात्रि करीब 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी किया साथ ही उक्त आदेश के उल्लंघन पर महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई के जाने के लिए आदेश दिए हैं यह आदेश मिलने के बाद स्थानीय लोगों में निराशा सी छा गई है वह लोग अपने व्यापार के प्रति आशंकित हो गए हैं

To Top