उत्तर प्रदेश

(हरिद्वार) रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की भारी भीड़ RPF और GRP के अधिकारियों ने संभाली कमान, 1 घंटे के भीतर एक और चली स्पेशल ट्रेन।।

हरिद्वार-; हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर अचानक से कांवडियों की भीड के बढते दबाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज ददन पाल, अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री अरूणा भारती, अधीक्षक,रेलवेज उत्तराखण्ड वी0के0मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल हरिद्वार ने कावड़ियों की भीड़ को नियंत्रण करने की कमान खुद संभाल ली है जिसके तहत आज कांवडियों को ट्रेनों के माध्यम से उनके गन्तव्य को रवाना किया गया, परन्तु भीड का दबाव फिर भी कम नहीं हुआ। भीड के लगातार दबाव के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,रेलवेज द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुये रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता करते हुये वस्तु-स्थिति से अवगत कराया तथा अविलम्ब दिल्ली रूट पर कांवड मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किये जाने का आग्रह किया गया, जिसके फलस्वरूप रेलवे विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगभग एक घंटे के भीतर हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 02 से कांवड मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन कराया गया, जिससे कांवडियों को बैठाकर दिल्ली के लिए सकुशल रवाना किया गया। जिससे प्लेटफार्म पर भीड के दबाव को कम किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,रेलवेज ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर भीड के भारी दबाव की संभावना के दृष्टिगत रेलवे विभाग के अधिकारियों से दिनांक 25-07-2022 को दिल्ली रूट पर कांवड मेला स्पेशल ट्रेन के संचालन की सहमति प्राप्त कर ली गयी है। जिसे कांवडियों की भीड बढने पर संचालित कराया जायेगा।

Ad
To Top