हल्द्वानी-: हल्द्वानी डिवीजन के नन्धौर रेंज में लोकपर्व हरेला को बहुत ही अनोखे एवं नये अंदाज में अभी भी मनाया जा रहा है, पर्यावरण संरक्षण एवं जनसहभागिता बढ़ाने हेतु रेंज ने एक अनूॅठी पहल को अमलीजामा पहनाया जो राज्य के लिए नजीर बन कर उभर रही है इसके तहत नन्धौर रेंज में ‘तुमर पौध, तुमर घर’’ नामक अभियान की शुरूआत की गई। जहां स्थानीय लोगों को उनके घर-घर जाकर चारापत्ती, फलदार, औषधीय पौधों का वितरण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्षेत्रवासियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा द्वारा ‘तुमर पौध, तुमर घर’’ नाम से वाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है। जिसमें स्थानीय लोग, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधी, पर्यावरणविद्, स्वयंसेवी संगठन, पर्यावरण प्रेमी, इत्यादि लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें पौधा लगाने के बाद कोई भी व्यक्ति पौधे की फोटो ग्रुप में शेयर करने के साथ ही अपने विचार और अनुभव साझा कर सकता है।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन बाबूलाल के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे तुमर पौध तुमर घर अभियान के तहत अब तक अकेले सीआरपीएफ कैंप में ही औषधीय, संगध एवं फलदार प्रजाति के आम, ऑवला, नीम, हरड़, बहेड़ा, जामुन, शहतूत, तेजपात इत्यादि के 5000 पौधों का रोपण किया गया है जबकि नन्धौर वन क्षेत्र में, एस0एस0बी0 सितारगंज एवं थाना चोरगलिया के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न प्रजाति के 2000 पौधों का वृक्षारोपण किया।
इसके अतिरिक्त वन महोत्सव एवं हरेला पर्व के अन्तर्गत लाखनमण्डी इण्टर कॉलेज चोरगलिया, प्रभात तारा स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज चोरगलिया, हीरा कुॅवर पब्लिक स्कूल, इत्यादि में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से पौधारोपण का कार्य किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीव सुरक्षा इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। एवं विभिन्न स्कूलों, संस्थाओं, स्वंयसहायता समूहों, को विभिन्न फलदार प्रजाति के आम, शहतूत, जामुन, ऑवला इत्यादि वृक्ष वितरित किये गये तथा रेंज अन्तर्गत वन महोत्सव एवं हरेला पर्व में सामुदायिक भागीदारी पर आधारित ‘‘तुमर पौध, तुमर घर’’ अभियान के तहत लोगों के घर-घर जाकर निःशुल्क पौध वितरण कर लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। हरेला पर्व के विशेष अवसर वनक्षेत्राधिकरी श्री सुनील शर्मा द्वारा समस्त रेंज स्टॉफ के साथ पौराणिक एवं ऐतिहासिक सुमनथापला मन्दिर में पूर्जा अर्चना की गई। इसके अतिरिक्त नन्धौर राजि के अन्तर्गत हरेला पर्व 2022 में विभिन्न प्रजाति के 15000 पौधों रोपण/वितरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।*