हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले जिला अधिकारी ने एक अभिनव प्रयास करते हुए जनपद के 12वीं कक्षा के छात्रों को निशुल्क जेईई की कोचिंग कराने का बीड़ा उठाया है जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के अभिनव प्रयासों से जहां पिथौरागढ़ के कक्षा 12 के छात्रों को एक अलग प्लेटफार्म मिलेगा वही जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी । इस हेतु गुरुवार की देर सांय जिला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिक्षा विभाग एवं नन्हीं परी सीमान्त इंजीनियरिंग संस्थान पिथौरागढ़ के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए! जिसके तहत प्रथम चरण में कक्षा 12 में अध्ययनरत गणित, भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषय के छात्र – छात्राओं को ऑफ लाईन मोड से नि:शुल्क कोचिंग देने पर सहमति बनी! प्रथम चरण में केएनयू राइका पिथौरागढ़, एसडीएस राइका पिथौरागढ़, गंग राबाइका पिथौरागढ़ एवं बीएलशाह राबाइका ऐंचॉली पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा! इनकी कोचिंग आगामी माह अगस्त से प्रारम्भ कर दी जायेगी!
द्वितीय चरण में जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाईन कोचिंग शुरू की जायेगी! जिसके तहत विकास खण्ड डीडीहाट,बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं कनालीछीना के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन कोचिंग का लाभ प्रदान किया जाएगा!
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, नन्ही परी सीमान्त इन्जीनियरिंग संस्थान से डॉ वीपी जोशी, अखिलेश सिंह, तृप्ति कुमार व कुन्दन सिंह देशवाल आदि उपस्थित थे!
पिथौरागढ न्यूज़