हल्द्वानी : पति के भरोसे पत्नी अपनी ससुराल आई उसी पति ने अपनी भाभी के प्रेम जाल में फस कर अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है मामला हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र है जहां भाभी से पति का अवैध संबंध होने का विरोध करने पर पति और ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया पूरे मामले में पीड़िता ने बनभूलपुरा पुलिस में मामला दर्ज कराया है साथ ही पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति का उसके भाभी के साथ अवैध संबंध है, विरोध करने पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया।
गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 निवासी महिला ने तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी शादी इंद्रानगर निवासी उवेश हसन से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति जब काम से घर आता तो पहले अपनी भाभी के कमरे में जाकर घंटों बैठा रहता था, यहां तक कि उसकी अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध भी है जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दहेज मांगना शुरू कर दिया, जब उसने कहा कि वह अपना भाभी का पीछा छोड़ दे तब उसने कहा कि अपनी भाभी का साथ नहीं छोड़ सकता है रहना है तो और हो नहीं तो घर से जा बाहर जाओ जिसके बाद पति और ससुरालियों ने यातना देनी शुरू कर दी पति जो भी कमा कर लाता था उसको अपने भाभी के ऊपर खर्च करता है। जिसका विरोध किया तो अक्टूबर माह में मारपीट कर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया, पीड़िता की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तो वहीं एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस से आख्या मांगी है।